डिग्री धारको के लिए काम की खबर, 55 हजार नियुक्तियां करेगी यह कंपनी
इंजीनियरिंग और साइंस ग्रेजुएट के लिये मौके
आपको बता दें इन्फोसिस (Infosys) समेत बड़ी आईटी कंपनियां इंस्टीट्यूट में जाकर तय मानकों के आधार पर स्नातक करने वालों का चयन करती हैं। कंपनी के सीईओ सलिल पारेख (CEO Salil Parekh) ने कहा आईटी इंडस्ट्री में इंजीनियरिंग और साइंस ग्रेजुएट के लिए शानदार मौके हैं।
कम समय में नई स्किल सीखनी होंगी
उन्होंने कहा यह एक ऐसा करियर होगा, जहां उन्हें कम समय में नई स्किल सीखनी होंगी। पारेख ने आईटी कंपनियों के शीर्ष संगठन नैसकॉम के कार्यक्रम में कहा, ‘हम अगले साल (2022-23) में 55,000 कॉलेज ग्रेजुएट नियुक्त करेंगे।’ उन्होंने कहा इन्फोसिस 2021-22 में सालाना राजस्व में 20 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद कर रही है।
कंपनी से जुड़ने और आगे बढ़ने का मौका
कंपनी का यह अनुमान नौकरी चाहने वाले नए ग्रेजुएट के लिए कंपनी से जुड़ने और आगे बढ़ने का अच्छा मौका है। पारेख ने कॉलेज छात्र-छात्राओं से कहा कि अवसर की कमी नहीं है लेकिन कम समय में नये स्किल सीखने के लिए खुद को हमेशा तैयार रखने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि अन्य कर्मचारियों को भी एक दशक में जरूरत के हिसाब से हुनरमंद बनने की आवश्यकता हो सकती है। लेकिन प्रौद्योगिकी में बदलाव कम समय में हो रहा है, ऐसे में युवा स्नातकों को हर 3 से 5 साल में खुद को कुशल बनाने को तैयार रहना चाहिए।
Thank you Sir
ReplyDeleteThank you Sir
ReplyDelete